आसनसोल । शुक्रवार के दिन आसनसोल गुरुनानक कम्यूनिटी हॉल परिसर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा ऊपरी तल्ला पर 5 नए एसी कमरे बनाने का कार्य शुरू किया गया। गुरुद्वारा ग्रंथि ने अरदास करके इस कार्य का प्रारंभ किया। एक-एक करके आए सभी गणमान्य सदस्यों ने इसका नींव का पत्थर रखा। इसके बाद गुरुद्वारा कम्युनिटी हॉल में एक बैठक की गई। बैठक गुरुद्वारा प्रधान अमरजीत सिंह भरारा की अध्यक्षता में की गई। यहां पर सभी आए हुए सदस्य एवं सिख संगतो से कहा गया यह जो कमरे हैं। इनका उपयोग शादी विवाह के काम में आता है। गुरुद्वारा प्रधान ने मौजूद सभी लोगों से यह आग्रह किया कि अगर आप लोग इजाजत देंगे तो गुरु नानक मॉडल स्कूल की विस्तार करने के लिए इस कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में जो कमरे हैं। बड़े-बड़े उनको व्यवहार किया जाएगा। जिसे गुरुद्वारा की आय में बढ़ोतरी होगी और पढ़ाई और अच्छे हाई स्टैंडर्ड ढंग से करवाई जाएगी। इस पर आई हुई सांगतो ने जयकारा छोड़कर परवानगी दी। हाथ उठा कर सहमति दी। गुरुद्वारा प्रधान ने बताया कि गुरु घर के सेवा करना ही हम लोग का लक्ष्य है और सबको साथ लेकर यह कार्य आरंभ किया जाएगा। इसमें आप सभी का सहयोग है।