आसनसोल जिला अस्पताल में चिकित्सा के दौरान बच्चे की मौत, लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा व तोड़फोड़
1 min read
आसनसोल । आसनसोल के बुधा स्थित चमन तलाव इलाका निवासी मोहम्मद इमराज के 2 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सद्दाम के आसनसोल जिला अस्पताल में मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में जमकर बवाल काटा और बच्चे का इलाज किए चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की। इनका आरोप था की अगर बच्चे का इलाज सही तरीके से किया जाता तो बच्चे की जान बच जाती। लेकिन चिकित्सक ने इलाज सही से नहीं किया। जिस वजह से सद्दाम की मौत हो गई। चिकित्सक को गिरफ्तार करने होगा। घटना की सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में व्यापक पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान मौके पर पहुंच गए। मृत बच्चे के परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया गया। सूत्रों के अनुसार बच्चे को बुखार हुआ था। सुबह में अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज कर घर ले गया। चिकित्सक के द्वारा लिखा हुआ दवा खिलाने के बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गया।
बच्चा को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर आसनसोल नगर निगम के घोषित उपमेयर वशिमूल हक, एमएमआईसी गुरुदास चैटर्जी, पार्षद फंसबी आलिया, तृणमूल नेता किंग भी मौके पर पहुंचे। मृत बच्चे के परिजनों के साथ अस्पताल प्रबंधन से कई बार बातचीत होने के बाद स्थिति को शांत किया गया। परिजनों ने चिकित्सक के नाम पर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं जिला अस्पताल की ओर से सरकारी संपत्ति तोड़फोड़ करने के आरोप में अज्ञात लोगों के नाम पर थाना में शिकायत की गई।