सीआईडी ने आसनसोल और दुर्गापुर से 2 को कोयला तस्करी मामले में किया गिरफ्तार

दुर्गापुर । पश्चिम बर्दवान जिला में अवैध कोयला तस्करी मामले पर कार्रवाई में कार्रवाई करते हुए कोलकाता सीआईडी ने आसनसोल और दुर्गापुर से दो कोयला करबारियों को गिरफ्तार किया है। कोयला घोटाला में शामिल दोनों करबारियों को रविवार दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार सीआईडी ने इन्हें शनिवार रात आसनसोल के उषाग्राम से ओम प्रकाश अग्रवाल और पांडवेश्वर के खोट्टाडीही से युधिष्ठिर घोष को गिरफ्तार किया। सीआईडी ने दोनों को दुर्गापुर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा कोयला तस्करी को लेकर मामला दर्ज किए जाने के बाद राज्य पुलिस की सीआईडी ने भी अलग से मामला दर्ज किया था। सीबीआई के समानांतर राज्य पुलिस की सीआईडी ने भी जांच शुरू की थी। बीते वर्ष इस मामले में सीआईडी ने रणधीर सिंह को गिरफ्तार किया था। उसके बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई के बाद से कोयला करबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।