आसनसोल । राजभाषा विभाग पूर्व रेलवे आसनसोल के तत्वावधान में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय अंडाल में मंगलवार से पांच दिवसीय हिंदी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय अंडाल के सभा कक्ष में सर्वप्रथम एरिया मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त, राजभाषा टीम के दिलीप कुमार पासवान एवं संजय राऊत तथा विभिन्न कार्यालयों से उपस्थित सहभागी रेल कार्मिकों का स्वागत किया। इसी क्रम में उन्होंने राजभाषा के प्रयोग- प्रसार की दिशा में राजभाषा विभाग की बहुपयोगी गतिविधियों का उल्लेख किया। राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने विभागीय कार्यों में हिंदी के प्रगामी प्रयोगों के बारे में बताते हुए कहा कि हिंदी कार्यशालाओं का मूल उद्देश्य यही है कि कार्मिकों को हिंदी माध्यम से विभागीय कार्य निपटाने के प्रति जागरूक किया जाए और इस क्रम में आने वाली समस्याओं या कार्मिकों की झिझक को दूर किया जाए। उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि हिंदी में सरकारी कामकाज निपटाना काफी आसान है, जरूरत बस इतनी है कि हम हिंदी के प्रति आत्मीय भाव रखें और उसे अपने दैनंदिन कार्यों में शामिल करें। अंडाल अवस्थित विभिन्न रेल कार्यालयों में कार्यरत लगभग 30 कार्मिकों ने इस कार्यशाला के उदघाटन सत्र में भाग लिया। कार्यशाला में शामिल कार्मिकों ने राजभाषा विभाग द्वारा चलाए गए इस सकारात्मक कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि यह कार्यशाला 11 जुलाई से 15 जुलाई, 2022 तक संचालित होगी। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी -सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने फील्ड कार्यालय में जाकर राजभाषा टीम द्वारा संचालित इस आयोजन के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उन्हें भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।