आसनसोल । आसनसोल के भांगा पाचील के पास तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपसी विवाद के कारण आपस मे भिड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले को शांत करायी। सूत्रों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के सीनियर और जूनियर के बीच किसी पुरानी विवाद के कारण आपस में भिड़ गए। इस दौरान मारपीट में एक समर्थक का शर्ट भी फाड़ दिया गया। भांग पाचील के निकट स्थित तृणमूल कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता बैठे हुए थे। अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद उनके बीच मारपीट होने लगी। घटना के कारण लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को संभाला।