। राजस्थान के उदयपुर में हाल ही में एक दर्जी की निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई थी। दरअसल हाल ही में नूपुर शर्मा द्वारा हजरत मोहम्मद साहब पर कुछ टिप्पणी की गई थी जिसका उदयपुर के उस दर्जी ने समर्थन करते हुए ट्वीट किया था। इससे नाराज दो युवकों ने उन की गला काटकर हत्या कर दी थी। वहीं टीएमसी नेत्री महुआ मोइत्रा द्वारा हाल ही में मां काली को लेकर कुछ टिप्पणियां की गई थी। जिस पर भी पूरे देश पर विवाद खड़ा हो गया है। इन्हें दो मुद्दों को लेकर मंगलवार को हिंदू जागरण मंच द्वारा बर्नपुर के चित्रा मोड़ के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस संदर्भ में बात करते हुए हिंदू जागरण मंच के जिला सचिव अमित सरकार ने कहा कि हिंदू मुद्दों के खिलाफ हिंदू जागरण मंच द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन अचानक पुलिस प्रशासन द्वारा उनके शांतिपूर्ण आंदोलन में विघ्न पहुंचाने के मकसद से प्रदर्शनकारियों के हाथ से उदयपुर के दर्जी के हत्या के आरोपियों की तस्वीर छीन ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन उनके इस आंदोलन में खलल पैदा करना चाहती थी। लेकिन ऐसा होने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से पुलिस प्रशासन द्वारा आंदोलन में खलल पैदा किया गया। इसे हिंदू जागरण मंच के सदस्य में भारी निराशा है। अमित सरकार ने बताया कि पुलिस प्रशासन के इस रवैए के खिलाफ भी आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।