मोबाइल दुकानदार का खोया हुआ 20 मोबाइल बस कंडक्टर की सक्रियता से मिली

आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत आसनसोल बस स्टैंड से पुलिस ने 20 मोबाइल रिकवर कर उनके मालिकों को गुरुवार थाना में बुलाकर सौंपा। गौरतलब है कि बीते 2 दिन पहले आसनसोल के एक मोबाइल दुकान के मालिक सुमित डोकानिया ने उनके एक ग्राहक को मोबाइल बस के द्वारा भेजा था। वहीं बीच रास्ते में ही किसी व्यक्ति ने मोबाइल उतारने की कोशिश की। बस कंडक्टर की तत्परता से ऐसा कुछ हो नहीं पाया। बस कंडक्टर ने मोबाइल की कार्टून अपने कब्जे में कर इसकी सूचना दक्षिण थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर उस कार्टून जब्त किया। जनता के सामने ही उस कार्टून को खोलकर जांच किया। कार्टून में 20 मोबाइल था। पुलिस उन सारे मोबाइलों को थाना लेकर आई। वहीं मोबाइल दुकानदार के द्वारा भेजे गए मोबाइल उस व्यक्ति के पास नहीं पहुंचा। दुकानदार सुमित डोकानिया की होश उड़ गई। उन्होंने थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई। आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद दुकानदार को मोबाइल की सारे दस्तावेजों के साथ थाना बुलाया। पुलिस को उन्होंने सारे डिटेल्स दिया। पुलिस ने गुरुवार संध्या मोबाइल दुकान के मालिक को थाना बुलाकर सारे मोबाइल उनके हाथों में सौंप दिया। जब पत्रकारों ने मोबाइल दुकान के मालिक से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस के सहयोग एवं तत्परता के कारण ही उनका खोया हुआ सारा मोबाइल उनको सुरक्षित मिल गया। उन्होंने पुलिस को इसके लिए धन्यवाद दिया। वहीं कहा कि आसनसोल दक्षिण थाना आईसी कौशिक कुंडू एवं उनकी पूरी टीम बहुत ही सतर्कता और तत्परता के साथ काम कर रही है। यह देख कर उनको बहुत ही अच्छा लगा और वह आज थाना से बहुत ही खुश होकर अपना सारा मोबाइल लेकर चले गए।