ढाई सौ जरुरतमंदो के बीच बांटे गए राशन, चोरी या खोए हुए मोबाइल बरामद कर उसके मालिकों को दिया गया

जामुड़िया । जामुड़िया के चांदा स्थित एक होटल के सभागार में जामुड़िया थाना की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में नेस्ले इंडिया और जेसीआई की भी अहम भूमिका रही। इस मौके पर ढाई सौ जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन बांटे गए। इसके साथ ही पौधे भी बांटे गए। इस मौके पर डीसी सेंट्रल डॉ. कुलदीप एसएस मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस मौके पे एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंत बनर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल, श्रीपुर फांड़ी आईसी शेख रियाजुद्दीन सहित जामुड़िया थाना श्रीपुर फांड़ी जामुड़िया ट्रैफिक के तमाम अधिकारी मौजूद थे। वहीं नेस्ले इंडिया की तरफ से संजीव सिंह, राकेश अग्रवाल भी कार्यक्रम में मौजूद थे। साइबर सेल के अधिकारियों ने लोगों को साइबर अपराधों से बचने की सलाह दी। वहीं जामुड़िया ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और ट्रैफिक नियमों के पालन की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से प्राप्ति नाम से एक योजना चलाई जा रही है जिसके तहत इस तरह के सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। वहीं इसके साथ ही बीते कुछ समय में जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे या खो गए थे जामुड़िया थाना के प्रयास से उन मोबाइलों को बरामद कर उसके मालिकों को सौंप दिया गया।