आसनसोल । केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में वन महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष सोनी और छात्र- छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि प्रकृति है तो हम हैं इसीलिए प्रकृति की रक्षा- सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्त्तव्य है साथ ही इन्होने कहा कि जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें सदा प्रयासरत रहना चाहिए तभी हम सब स्वस्थ रह सकते हैं ।सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि वे अपने जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें, ये आपके जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार होगा ।