हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से शराब बरामद

आसनसोल । हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में कुछ दिनों से लगातार शराब की तस्करी हो रही है। तस्करी रोकने के लिए आसनसोल मंडल आरपीएफ लगातार अभियान चलाकर ट्रेन में शराब के साथ यात्रा करने वालों को शराब के साथ पकड़ा जा रहा है। इसी दौरान शुक्रवार की शाम हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीआईबी और वेस्ट पोस्ट संयुक्त टीम मिलकर जब 4 नंबर प्लेटफार्म पर गाड़ी प्रवेश की तो गहन जांच अभियान चलाया। जांच अभियान के दौरान सी 2 बोगी से एक बैग बरामद किया गया, जिसमें शराब के पाउच पाई गई। एक सो पाउच जिसका मूल्य 13 हजार रुपया बताया गया। इस अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। मौके पर हेड कांस्टेबल बेस्ट पोस्ट आरआर सिंह, एएसआई रामनोज सिंह, सीआईबी अनिमेष घोष आदि उपस्थित थे।