रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल रॉयल बंगाल का तीसरा इंस्टॉलेशन डे मनाया गया

आसनसोल । आसनसोल क्लब में रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल रॉयल बंगाल का तीसरा इंस्टॉलेशन डे मनाया गया। मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन के स्वामी सौमात्मानंद जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस मौके पर आने वाले एक साल के लिए उज्जवल राय को अध्यक्ष और आनंद राणा को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस संदर्भ में उज्जवल राय ने कहा कि हर साल जुलाई के महीने में पहले सप्ताह में संगठन का इंस्टॉलेशन डे मनाया जाता है। यह तीसरा इंस्टॉलेशन डे है। एक नई कमेटी का गठन किया जाता है जो आगामी 1 सालों तक संगठन के लिए तमाम तरह के सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं। जिससे हम सब मिलकर समाज को एक बेहतर जगह बना सकें। वही संस्था के नवनिर्वाचित सचिव आनंद राणा ने भी कहा कि आज का दिन उनके संस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आज ही के दिन आने वाले 1 साल के लिए नए कमेटी का गठन किया गया।
उन्होंने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य सामाजिक कार्य करते रहना है। ताकि आने वाले समय में हमारा समाज एक और बेहतर जगह बन सके यहां रहने वाले लोगों के दुख दर्द को उनका संगठन यथासंभव दूर करना चाहता है और इसके लिए तमाम तरह के कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर स्वपन चौधरी, गौतम चौधरी, सचिन राय सहित अन्य मौजूद थे।