तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से 40 परिवारों का राशन कार्ड आधार से हुआ लिंक

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक के देंदुआ पंचायत के होदला गांव के लगभग 40 गरीब परिवारों का राशन कार्ड आधार से लिंक न होने के कारण बिना राशन के ही राशन दुकान से वपास लौटना पड़ रहा था। कई बार (पीडीएस)सरकारी राशन दुकान में अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के प्रयास किया गया, लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण लिंक नहीं हो पाया। वहीं राशन कार्ड के आधार से लिंक न होने के कारण सभी परिवार राशन सामग्री से वंचित हो गये थे। सूचना पा कर कल्याणेश्वरी क्षेत्र की तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मीना देवी गौंड एंव लक्ष्मी सोरेन ने गरीब परिवार की समस्या को तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह के सामने रखी। बुधवार तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, मीना देवी गौंड एंव लक्ष्मी सोरेन की पहल से सभी 40 परिवारों का सालानपुर ब्लॉक बीडीओ कार्यालय प्रांगण के राशन कार्ड कार्यालय में राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया गया। राशन लाभियार्थी ने तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह एवं तृणमूल कांग्रेस महिला कार्यकर्ता के इस सहियोग के लिए धन्यवाद किया।