टीएमसी नेता मोहम्मद निहाल उर्फ बादशाह एआईएमआईएम में हुआ शामिल

बर्नपुर । गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के 83 नंबर वार्ड के टीएमसी नेता मोहम्मद निहाल उर्फ बादशाह ने एआईएमआईएम में शामिल हुआ। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम अध्यक्ष दानिश अजीज ने अपनी पूरी टीम के साथ मोहम्मद निहाल का पार्टी में स्वागत किया। मौके पर दानिश अजीज ने कहा कि आज मोहम्मद निहाल ने टीएमसी छोड़कर एआईएमआईएम का दामन थामने का जो फैसला किया है। वह उसका स्वागत करते हैं और असदुद्दीन ओवैसी के निर्देश पर तहे दिल से उनका पार्टी में स्वागत करते हैं उन्होंने कहा कि मोहम्मद निहाल ने यह फैसला ले कर दिखा दिया कि वह एक जिंदादिल और सच्चाई का साथ देने वाले इंसान हैं जिन्होंने लोगों के हितों की आवाज उठाने वाली पार्टी में शामिल होने का सही फैसला किया है।