30 मोटरसाइकिल पर सवार 60 आरपीएफ जवान दिल्ली के लिए हुए रवाना

आसनसोल । भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में इन दिनों केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी को लेकर गुरुवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन से 30 मोटरसाइकिल पर 60 आरपीएफ जवान दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसका शुभारंभ सीनियर डीएससी चंद्र मोहन मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। उन्होंने बताया कि आसनसोल से निकलकर वह मधुपुर से झाझा होते हुए चंपारण तक जाएंगे। जहां महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी।
उसके बाद वहां से 15 अगस्त तक यह लोग दिल्ली पहुंचेंगे और स्वाधीनता दिवस के दिन लाल किले में उपस्थित रहेंगे।