shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

दुर्गापुर के बंगाल अंबुजा में चल रहा था ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा

दुर्गापुर । गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गापुर पुलिस की विशेष टीम ने दुर्गापुर के सिटी सेंटर के बीचो बीच बंगाल अंबुजा में ‘उपहार’ नामक ब्यूटी पार्लर में छापामारी की। सूत्रों के अनुसार उस वक्त उस ब्यूटी पार्लर में 4 महिलाओं समेत 5 पुरुष मौजूद थे। उन सभी को तुरंत वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। लंबे समय से क्षेत्र के निवासी पुलिस से शिकायत कर रहे थे कि शहर के मध्य दुर्गापुर में स्थित बंगाल अंबुजा स्थित एक ब्यूटी पार्लर से नियमित रूप से देह व्यापार चलाया जा रहा है। दुर्गापुर के विभिन्न प्रसिद्ध होटलों में कमरा बुक कर उन होटलों में बांग्लादेश सहित अन्य राज्यों की युवतियों को लाकर वेश्यावृत्ति कराया जा रहा है। सूत्रों के माध्यम से पुलिस को पता चला कि इस वेश्यावृत्ति रैकेट का मुख्य साजिशकर्ता ‘तपन’ नाम का शख्स है। इस तपन की आवाजाही पर दुर्गापुर पुलिस काफी समय से नजर रखे हुए थी। एक सूत्र के अनुसार अन्य राज्यों की युवतियां ही नहीं, तपन बांग्लादेश से भी अवैध रूप से युवतियों को लेकर आते थे। इसे पहले भी तपन पर बांग्लादेशी युवतियों को दुर्गापुर के विभिन्न डांस बार में अवैध रूप से रखने और उनसे वेश्यावृत्ति करने का आरोप लग चुका है। पुलिस ने इस उपहार ब्यूटी पार्लर पर छापामारा और कई आपत्तिजनक गुप्त दस्तावेज एकत्र किए। जिससे पता चलता है कि कोई न कोई इस ‘उपहार’ की मदद कर रहा था और कोई ‘तपन’ को ब्यूटी पार्लर से मासिक मोटी रकम के एवज में देह व्यापार का धंधा चलाने में मदद कर रहा था। सूत्रों से यह भी पता चल रहा है कि पुलिस उन दस्तावेजों की जांच के बाद तत्काल कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *