पानी की समस्या दूर करने के लिए विधायक ने मेयर से लगाई गुहार
1 min read
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण की विधायक क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार विधायक अग्निमित्रा पाल आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की समस्या है। पानी की समस्या को जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की। उ होने कहा कि बीते वर्ष बारिश के कारण कई इलाके बाढ़ के चपेट में आ गया था। इलाके की निकासी व्यवस्था को ठीक से साफ-सफाई करना होगा। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के ऐसे कई इलाके हैं जहां पानी की आपूर्ति बेहद कम है या फिर कुछ क्षेत्रों में पानी रात 12 बजे खोला जाता है जिससे विशेषकर महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। मेयर बिधान उपाध्याय ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं की जांच कर दूर किया जाएगा।