थोड़ी सी बारिश से 8 नंबर बस्ती में हो जाता है जलजमाव

बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 75 नंबर वार्ड अंतर्गत 8 नंबर बस्ती इलाके में थोड़ी सी बारिश होने पर जलजमा हो जाता है। जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है। आपको बता दें कि यह इलाका सेल आईएसपी के अधीन आता है। लेकिन यहां की स्थिति को सुधारने की तरह आईएसपी प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है। हल्की सी बारिश होती है और आठ नंबर बस्ती मोड़ लाला लाजपत क्लब स्कूल मोड़ के निकट का इलाका जलमग्न हो जाता है। बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में कई बार सेल आईएसपी से गुहार लगाई गई है। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और न ही इस स्थिति को सुधारने की तरफ कोई पहल की गई है।
यहां तक कि मेयर बिधान उपाध्याय ने खुद आईएसपी प्रबंधन को इस संदर्भ में चिट्ठी लिखी है। लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।