पीठाकेयारी क्षेत्र में घर में लगी आग, अफरा-तफरी

सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर पिठाकेयारी इलाके में एक दिहाड़ी मजदूर के घर आग लगने से पूरा घर के समान जल कर राख हो गया। घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है। रूपनारायणपुर पंचायत के पिठाकेयारी अस्पताल रोड जाने वाले रास्ते में मेघनाद कर्मकार के घर में अचानक आग लग गईं। आग की सूचना स्थानीय पुलिस एंव दमकल विभाग को दी गई।आसनसोल दमकल की एक गाड़ी ने मोके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से परिवार के सदस्य बच गए। मेघनाद कर्मकार ने कहा कि घर में आग कैसे लगी पता नहीं। आग में सब कुछ जल गया। पंचायत सदस्य सुजीत दस्तीदार ने कहा आग की खबर मिलते ही उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू प्रयास किया। लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जल कर राख हो चुका था।