रानीगंज में फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों को हटाया गया

रानीगंज । रानीगंज ट्रैफिक विभाग तथा रानीगंज पुलिस के साझा अभियान के दौरान रानीगंज के बड़ा बाजार, एनएसबी रोड, इतवारी मोड़ सहित विभिन्न इलाकों से फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों को हटाया गया। इन इलाकों में यह दुकानें फुटपाथ पर लंबे अरसे से लगी हुई थी। जिससे ट्रैफिक जाम लगता था। इसी समस्या के मद्देनजर हाल ही में दुर्गापुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रिव्यू मीटिंग के दौरान रानीगंज के व्यवसाईयों ने उनसे यहां की ट्रैफिक समस्या को दूर करने की गुहार लगाई थी। इसके बाद सोमवार रानीगंज थाना और ट्रैफिक विभाग की तरफ से यह अभियान चलाया गया। रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल के नेतृत्व में और रानीगंज थाना के एसआई इमदादुल हक के सहयोग से फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाया गया। इसके अलावा ट्रैफिक अधिकारियों ने रानीगंज में चलने वाले ऑटो चालकों को उनके निश्चित रूट भी बता दिए। जिससे आने वाले समय में रानीगंज में ट्रैफिक की समस्या को दूर किया जा सके।