आसनसोल । 2 अगस्त मंगलवार को संध्या 6 बजे से आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स के द्वारा आयोजित रविन्द्र भवन में द फिल्म एण्ड थियेटर सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा परिचालित नाटक ” प्रेम रामायण ” अनुष्ठित किया जायेगा। जिसमें भारतवर्ष के विख्यात कलाकार अतुल सत्य कौशिक, अंजली मुंजाल, अर्जून सिंह, लतिका जैन, सुष्मिता मेहता, अर्चना त्रिवेदी, सोनम यादव, सुमित नेगी एवं अन्यन अपने कला का प्रदर्शन करेंगें। आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा ने कहा कि आसनसोल में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। आज के व्यस्त युग में लोगों के बीच मनोरंजन के लिए ये पहल है। इस कार्यक्रम में आनन्दम ग्रुप ऑफ कम्पनी का पूर्ण सहयोग मिला है। जिसके कारण कार्यक्रम और भी सफल होने जा रही है। प्रेम रामायण के निर्देशक अतुल सत्य कौशिक फिल्मी दुनिया से लेकर नाट्य जगत एवं आध्यात्मिक जगत के भारतवर्ष के जाने माने चेहरा हैं। लोगों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर कौतूहल है। आशा है कल ” प्रेम रामायण ” पूर्णतया सफल होगी ।