आसनसोल । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार, पश्चिम बर्दवान जिला, यूनिसेफ और अमानत फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से शिशुओं के लिए स्तन पान पर एक जागरूकता टैबलो का शुभारंभ किया गया। टैबलो का उदघाटन पश्चिम बर्दवान जिला के अपर जिला आयुक्त हरिशंकर पणिकर (आईएएस) ने किया।पश्चिम बंगाल की लोक प्रसार योजना से जुड़े लोक कलाकार जिला के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करते हुए इस टैबलो में बैठकर छह माह से कम उम्र के बच्चों को मां का दूध पिलाने के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।