आसनसोल नॉर्थ हैंडीकैप वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सौंपा गया डीआरएम और डीसीएम को ज्ञापन

आसनसोल । सोमवार को आसनसोल नॉर्थ हैंडिकैप्ड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से मोहम्मद हलीम खान ने आसनसोल रेलवे डिविजन के डीआरएम और डीसीएम से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से दिव्यांग लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से 200 दिव्यांगों की देखभाल की जाती है। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि 17 जून को उन्होंने दिल्ली जाकर रेलवे मंत्रालय से भी गुहार लगाई थी। ताकि उनको कोई मदद मिल सके। इसके बाद 28 जून को रेलवे की तरफ से एक टीम आई और उन्होंने उनसे पूछा कि रेलवे मंत्री जानना चाहते हैं कि वह किस तरह की मदद की आशा करते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से कई सारी परियोजनाएं ली जाती है, जिसका फायदा साधारण व्यक्तियों को मिलता है। उन्होंने कहा कि रेलवे की पार्किंग हो या अन्य सुविधाएं इनमें अगर दिव्यांगों को शामिल किया जाए तो उन्हें रोजगार मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे के पार्किंग स्टैंड आदि जगह पर दिव्यांगों को रोजगार दिया जाए तो उनके लिए काफी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे के पार्किंग या स्टैंड की जिम्मेदारी दिव्यांगों को दी जाए तो वह दिव्यांगों के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।लोगों की सेवा कर सकते हैं जरूरतमंदों को दवा जिनके सर पर छत नहीं है, उनको तिरपाल मुहैया करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे की तरफ से चार पार्किंग बहुत जल्दी अलॉट होने वाले हैं। अगर यह सभी पार्किंग उनके संस्था को दिया जाए तो 200 से ढाई सौ दिव्यांगों को फायदा होगा। इस मौके पर मोहम्मद हलीम खान के अलावा मोहम्मद तसलीम, संतोष कुमार, मोहम्मद कुर्बान मोहम्मद साहिल सहित अन्य उपस्थित थे।