shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

कांग्रेस का भारत जोड़ो पदयात्रा का आयोजन आगामी 9 से 12 तक

1 min read

आसनसोल । सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से बर्नपुर के इंटक कार्यालय में जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती की नेतृत्वमें एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष हरजीत सिंह, कांग्रेस प्रदेश सचिव नेता प्रसेनजित पोइतन्डी, तरुण गांगूली, इजाज कादी, पंपू मजूमदार, बीएन सिंह, सोमनाथ मुखर्जी भी उपस्थित थे। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि 9 से 12 अगस्त तक संपूर्ण भारत में कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो पदयात्रा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में पश्चिम बर्दवान में चितरंजन से बुद बुद तक पदयात्रा निकाली जाएगी। इसका उद्देश्य है कि जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज पूरे देशवासी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। उसके खिलाफ जनचेतना को उजागर करना। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आज राष्ट्रीय संसाधनों को निजी हाथों में सौंप रही है। देश की आर्थिक कमर टूट चुकी है। लेकिन उसे इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं है। देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और उनके इस आंदोलन के कारण महज 5 सालों के अंदर अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। ठीक उसी तरह कांग्रेस आज के परिपेक्ष में 9 अगस्त से ही भारत छोड़ो का नारा देकर एक अभियान शुरू करने जा रही है। क्योंकि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित कर रही है। उससे देश की संप्रभुता पर खतरा मंडराने लगा है। इसी के खिलाफ भारत छोड़ो का नारा देकर यह अभियान शुरू किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *