आसनसोल मंडल रेल आरपीएफ की ओर से भारत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा के नेतृत्व में भारत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। आरपीएफ पोस्ट सिउरी की ओर से 20 जवानों ने पोस्ट ऑफिस बैरक बगीचा में सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों तथा मीडिया कर्मियों ने काफी सराहना की। वहीं दूसरी तरफ सीतारामपुर आरपीएफ बैरक में 18 जवानों द्वारा 120 पौधरोपण किया गया। यहां भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, रेलवे कर्मी और मीडिया कर्मी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की प्रशंसा की। दूसरी तरफ दुर्गापुर के अमर बाटी सीआरपीएफ केंद्रीय विद्यालय में दिवंगत राजेश्वर चक्रवर्ती और अजीत मोहन गुहा को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। उनकी तरफ से कल्याण चक्रवर्ती और अजीत कुमार गुहा को शाल ओढ़कर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आरपीएफ बैंड द्वारा राष्ट्रीय गीत बजाया गया। यहां 250 स्कूली छात्र और उनके शिक्षक गण उपस्थित थे। पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर एलईडी स्क्रीन लगे ट्रक का मुवमेंट हुआ। यहां आरपीएफ के 13 जवान मौजूद थे। वहीं दुर्गापुर स्टेशन में भी एलईडी स्क्रीन लगे ट्रक पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।