अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है।
आचार्य महाश्रमण
2 अगस्तईमानदारी के प्रति सघन आस्था व उसका अनुपालन जहां स्वयं की आत्मा के लिए कल्याणकारी है वहीं समाज – व्यवस्था को स्वस्थ बनाने वाला है।
आचार्य महाश्रमण।