shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

तालाब की भराई कर मकान बनाने का कार्य चल रहा धड़ल्ले से

1 min read

अंडाल । पश्चिम बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा प्रशासनिक बैठक में बार-बार कहने के बावजूद तालाब की भराई कर मकान बनाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। इसी तरह का एक मामला अंडाल ब्लॉक के उत्तर बाजार घाटी तेल मिल के पास डिंगनाला मौजा के दाग नंबर 1638 खतियान नंबर 671 पर स्थित तालाब को भरने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता गौतम कुंडू ने अंडाल बीएलआरओ, अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान एवं अंडाल बीडियो से की। इसके बावजूद कार्य तेज रफ्तार से चल रहा है। इस विषय में तालाब की जमीन के शिकायतकर्ता गौतम कुंडू ने कहा कि शिकायत करने के बावजूद कार्य रुक नहीं रहा है। जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तालाब की जमीन को भराई कर उसमें निर्माण कार्य करने पर सख्त मनाही की है एवं जो भी इस तरह के कार्य करेंगे। उस पर शक्ति से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घोषणा की थी उसके बावजूद जमीन से जुड़े अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *