आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कमेटी के विभिन्न पदों की हुई घोषणा

आसनसोल । आसनसोल उत्तर ब्लाक 1 के कमेटी तथा वार्ड अध्यक्षों की घोषणा रविवार की शाम की गई। राहालेन मोड़ स्थित टीएमसी कार्यालय में आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक और ब्लाक 1 अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी ने कमेटी की घोषणा की। टीएमसी ब्लाक 1 में अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी और उपाध्यक्ष भानू बोस समेत 61 सदस्यीय भारी भरकम ब्लाक कमेटी में 21 महासचिव प्रबाल बोस, सैफुद्दीन अंसारी, मो. मोइनुद्दीन, अंजन बनर्जी, शेख आलम मिठाई, शंभू गुप्ता, मनोज रजक, गोपाल विजयवर्गीय, डॉ. जिशान इलाही, विंसेंट विलर आदि को बनाया गया। मो. सोना,, मो. शकील, सुनील साव, मो. मन्नू समेत 12 सचिव, संजय साव, प्रदीप प्रसाद, मो. नदीम, शाहिद परवेज समेत 14 संगठन सचिव बनाये गये। वहीं गुलशन सिंह, बिमल जालान, सुधीर साव, मुकेश झा, विवेक साव रिंकू, कुलवंत सिंह भरारा समेत 12 सहायक सचिव बनाए गए हैं। कमेटी में सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है।