वैदिही मिथिला महिला समिति का रंगारंग होली मिलन समारोह
बर्नपुर । मिथिला भवन बर्नपुर में ” वैदिही मिथिला महिला समिति ” की ओर से रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मिथिलांचल की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ होली की पारम्परिक व्यंजनों का स्वाद लेकर सभी ने आनन्द उठाया। सभी महिलाओं ने मिथिलांचल का प्रसिद्ध फगुआ के गीत गाकर समा को बांधे रखा। आसनसोल शिल्पांचल में मिथिलांचल की महिलाओं के द्वारा इस तरह मिलकर अपने मिथिला की सांस्कृति को बनाये रखना भी सराहनीय कार्य है।