आसनसोल । भाजपा जिला कमेटी की ओर से सोमवार आसनसोल दक्षिण थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस संदर्भ में भाजपा जिला सचिव बप्पा चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। उसके खिलाफ तथा बंगाल के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हमला हुआ। उसके खिलाफ यह धरना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसनसोल में इतने सारे हत्या हुए। हाल ही में एक होटल मालिक की हत्या किया गया। इससे पहले भी कई नेताओं का खून हुआ। लेकिन अभी तक एक भी खूनी गिरफ्तार नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह से विफल है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आसनसोल की पुलिस कातिलों को नहीं पकड़ पाती। लेकिन एक दुर्घटना के लिए भाजपा नेता के घर बार बार जाकर जरूर देखती है कि वह घर में हैं या नहीं। बप्पा चैटर्जी ने मांग की कि प्रशासन आसनसोल की जनता को सुरक्षा प्रदान करे और भाजपा कर्मियों को बेवजह परेशान करना बंद करे। मौके पर ओमनारायण प्रसाद, मदन मोहन चौबे, सधीर चौधरी, दिलीप प्रसाद, सधीर मोदी, किशोर कुशवाहा, राजन सिंह सहित भाजपा के दर्जनों समर्थक मौजूद थे।