बर्नपुर सेल आईएसपी में विस्फोट, 5 कर्मी घायल
बर्नपुर । बर्नपुर सेल आईएसपी के स्कूल स्टील प्लांट में हुए धमाके में 5 कर्मी झुलस गया। घायलों में सभी ठेका श्रमिक बताए जा रहे हैं। इनमें से तीन का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वहीं गंभीर रूप से 2 घायल को अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार बीओएफ, 9 एमटीआर स्लैग डंपिंग के दौरान शनिवार शाम लगभग 5 बजे एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 5 श्रमिक घायल हो गए और उनमें से 2 की अवस्था गंभीर बताया जा रहा है। 3 को प्लांट मेडिकल (ओएचएस) से प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया। आशंका जताई जा रही है कि ईएसआईसी अस्पताल ले जाए गए राहुल बाउरी के बाएं हाथ में फ्रैक्चर है और तरुण सिंह के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है। सभी ठेकेदार कर्मचारी (एलीट एंटरप्राइज) के हैं। सेफ्टी हेड और सीजीएम (स्टील) सॉप्ट पर आए और घायल लोगों से बातचीत की।