अवैध कोयला लदे दो ट्रक सहित एक चालक गिरफ्तार

कुल्टी। कुल्टी थाना की चौरंगी फाड़ी को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार की रात चौरंगी फाड़ी की पुलिस को सूचना मिली कि देवीपुर के पास डनबर नेशनल हाईवे से अवैध कोयला लदे दो ट्रक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में एक ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया था। समाचार सूत्रों के अनुसार, कार्बन एशियन सेल नामक नकली कागज की आड़ में झारखंड से इस राज्य में अवैध कोयया के ट्रकों की तस्करी करने का इरादा है। चौरंगी फाड़ी की पुलिस ने इस योजना को विफल कर दिया। खबर कार्बन एशियन सेल नाम के फर्जी चालान से दोनों ट्रक आसानी से पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर दुबुडीही चेक पोस्ट से गुजर गए। इसके बाद चौरंगी फाड़ी की पुलिस ने दोनों ट्रकों की तलाश शुरू की और अंत में देवीपुर के पास खड़े दो अवैध कोयला ट्रक मिला। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर लदे ट्रक के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि दूसरे ट्रक का चालक खलासी पुलिस को देख फरार हो गया, गिरफ्तार चालक राजू मंडल है। ज्ञात हुआ है कि वह पूर्व बर्दवान जिला के गलसी थाना के सिमनूरी का रहने वाला है। बुधवार को उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि जांच के उद्देश्य से उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। चौरंगी पुलिस अधिकारी शीतल नाग पदभार ग्रहण करने के बाद से ही अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सक्रिय है। अधिकारी अवैध कोयला कारोबार पर नकेल कसने में सक्रिय है। पुलिस ने घटना की आगे की जांच शुरू कर दी।












