आसनसोल । आसनसोल के बीबी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कॉलेज के वर्तमान तथा पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इस बारे मे पत्रकारों को जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। शुक्रवार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमे 51 एनसीसी कैडेट ने रक्तदान किया था। आज इस कार्यक्रम के तहत वर्तमान तथा पूर्व के जो कैडेट्स विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके है। उनको पुरस्कृत किया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर मार्च पास्ट में हिस्सा लेने वाले एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मौके एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ. अरुण पांडेय, डॉ परिमल घोष सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।