गुप्ता कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजिकल साइंस ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित गुप्ता कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजिकल साइंस की ओर से बुधवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बर्नपुर सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से शिविर लगाया गया। इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कल्याण कुमार सेन ने बताया कि हर साल गुप्ता कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन कार्यक्रमों के पहले दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के एनएसएस ग्रुप के सहयोग से ओर कॉलेज के सभी के योगदान से इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की तरफ से हर साल इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। लेकिन अगर कभी आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी देखी जाती है तो बीच में भी एक छोटे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि रक्त लेबोरेटरी में नहीं बनाया जा सकता एक इंसान से ही दूसरे इंसान को प्रदान किया जा सकता है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के छात्रों द्वारा हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें कॉलेज के शिक्षकों का भी भरपूर योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि इस कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति भी सचेत हो और इसीलिए इस शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बारे में जब हमने आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. निखिल चंद्र दास से बात की तो उन्होंने कहा कि गुप्ता कॉलेज में हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके लिए वह गुप्ता कॉलेज के आभारी हैं।आपातकालीन स्थिति में भी कॉलेज की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन बेहद जरूरी है। आसनसोल जिला अस्पताल में रोजाना तकरीबन 60 से 70 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। यहां पर थैलेसीमिया, कैंसर रोगियों का इलाज होता है। प्रसुति माताओं को रक्त की जरूरत होती है। इस वजह से जितने भी इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन हो वह अच्छा है। उन्होंने रक्तदान आंदोलन प्रवीर धर, बेलाल खान, पुलक चक्रवर्ती जैसे लोगों को धन्यवाद दिया जो हमेशा किसी भी आपातकालीन स्थिति में रक्त का बंदोबस्त कर देते हैं।