यूपी के मुख्यमंत्री योगी आसनसोल में 30 को
आसनसोल । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आसनसोल में अब स्टार प्रचारकों का दौर शुरू होने जा रहा है। एक और तृणमूल सुप्रीमो 27 को आसनसोल आ रही है तो दूसरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आसनसोल आ रहे है। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 30 अप्रैल को आसनसोल के निघा एरोड्रम में उनकी जनसभा होगी। इस दिन वह बंगाल में और दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 27 अप्रैल को बहरामपुर और रानाघाट में जनसभाएं करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अप्रैल को कटवा (बर्धमान पूर्व) और कृष्णानगर में जनसभाएं करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 30 अप्रैल को शक्तिपुर (बहरामपुर), बेनीमाधव स्कूल ग्राउंड (बीरभूम) और निंघा ग्राउंड (आसनसोल) में जनसभाएं करेंगे।