गुरु अर्जन साहिब जी के शहीद ए पर्व के अवसर पर गुरबाणी कीर्तन पाठ छबील के साथ-साथ रक्तदान शिविर
आसनसोल । पूरे संसार भर में पांचवे गुरु गुरु अर्जन साहिब जी के शहीदी गुरु पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत सभी सिख संगत सस्थाय गुरबाणी पाठ कीर्तन, ठंडा मीठे पानी का शरबत के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्य हो रहे हैं। शनिवार के दिन सिख वेल्फेयर सोसाइटी आसनसोल एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आसनसोल के कोर्ट मोड स्थित कार्यालय के सामने इस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक प्रधान सह आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि पांचवे गुरु गुरु अर्जन साहिब जी मानवता की खातिर शहीद हो गए थे। गुरु अर्जन साहिब जी पहले सिख गुरु थे जिन्होंने जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई और शहीद हो गए। इसी शहीदी को ध्यान में रखते हुए आसनसोल शिल्पांचल में कई जगहों पर विभिन्न संस्थाएं कार्यक्रम कर रहे हैं। आज हम लोगों ने यहां पर सबसे पहले सुखमणि साहिब का पाठ गुरबाणी कीर्तन के साथ अरदास करके हम लोगों ने ठंडा पानी जिसे हम लोग छबील कहते हैं, उसका शरबत वितरण किया । साथ में मीठा प्रसाद और लंगर का भी आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु संगतों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पश्चिम बंगाल के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि गण पहुंचे थे। मौके पर सभी ने भाईचारे का संदेश देते हुए मिलकर आए हुए राहगीरों को प्रसाद और मीठा शरबत वितरण किया, इसके साथ-साथ हम लोगों ने गुरु अर्जन साहब के शहीदी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया था, जिसमें 10 लोगों ने अपना रक्त देकर इस शहीदी गुरुपर्व को सार्थक किया। आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी , सिख वेलफेयर सोसायटी की ओर से हर साल की तरह इस साल भी यह आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ हमारी संस्था धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी पूरा सहयोग देती आई है। आने वाले दिनों में सिख एजुकेशन अवार्ड फिर से लेकर आ रहे हैं जो जो बच्चे अपने-अपने क्षेत्र में अच्छी पढ़ाई और बेहतर अंक लेकर आए हैं। उन्हें हम लोग सम्मानित करेंगे। इसके लिए हमारे सदस्य या नजदीकी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से छात्र-छात्राएं संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के बारे में मंत्री मलय घटक ने कहा कि सिख समाज हर समय सेवा करता आया है और करता रहा है। सिख गुरुओं का बलिदान अपरंपार है और इस तरह की संस्थाएं बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती है। अच्छा लगता है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्षद गुरमीत सिंह, हरि अग्रवाल, शंभू नाथ झा, रितु कौर, कुलदीप सिंह सलूजा, हरजीत सिंह बग्गा, जगदीश सिंह, रंजीत सिंह दोल,जसपाल सिंह, सोनू सिंह, मोनू भाई, जगजीत सिंह, सनेहा मक्कड़, निकी मक्कड़, रूप हुंदल, हरभेज कौर, दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह ने मिलकर सेवा निभाई।