वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के पारित होने पर यह देशहित में होगा – सुरेन जालान
आसनसोल । इस वर्ष शीतकालीन संसदीय सेशन की शुरुआत सोमवार दिल्ली में होने जा रही है। इस सेशन में वक्फ संशोधन बिल का प्रस्ताव भी रखा जायेगा।इस संशोधन बिल के पारित होने पर यह देशहित में होगा एवं देश के सभी समुदायों के लोगों को इसका पूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है। उक्त बातें आसनसोल के वरिष्ठ व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि अब तक केवल कुछ परिवारवादी नेता एवं कुछ पार्टियों समय-समय पर अपने वोट बैंक के लिए कुछ मुस्लिम नेताओं को इतना अधिक अहमियत दे रहे हैं। जिससे मुस्लिम नेताओं की एवं सेक्युलर के नाम पर कुछ सनातनियों की दुकानदारी फल फूल रही थी। इन लोगों द्वारा राजनीति करण किया जा रहा है, ये केवल अपने रिश्तेदारों एवं परिवार वालों के लिए दरगाह की जगह, यतीम खाने की जगह एवं कई मूल्यवान संपत्तियों को अपनी भोग विलासिता के लिए उपयोग कर रहे हैं। इस पर लगाम लगाना देशहित के लिए एवं सभी समुदायों के लिए एक अच्छी पहल है। वक्फ कोई धार्मिक विषय नहीं है। केवल ओर केवल वोट बैंक की राजनीति है। यह आपसी भेदभाव एवं देश के निर्माण में विघटन डालने की कोशिश है। आज तक एक भी गरीब परिवार, अपाहिज एवं बेसहारा मुस्लिम भाइयों के परिवार वालों को वक्फ बोर्ड से कोई भी फायदा नहीं हुआ। आज देश को मजबूत करने के लिए जो पहल होनी चाहिए। उस पहल की शुरुआत हमें महाराष्ट्र के चुनाव में देखने को मिला। हमारे अल्पसंख्यक भाइयों ने देशहित के लिए वोट बैंक में परिवर्तन कर स्पष्ट रूप से दिखला दिया है कि उनका वोट केवल देशहित एवं देश के विकास में ही होगा। आशा करता हूं कि यह बिल भी उसी सहानुभूति के साथ सबको मिलकर एकसाथ रखना चाहिए एवं समय का सदुपयोग करते हुए वक्फ संशोधन बिल पास होने में पूर्ण सहयोग करना चाहिए। यह बिल सभी धर्मों के सभी समुदायों के लिए है। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, गरीब अपंग एवं पिछड़े वर्गों के लोगों को इस बिल द्वारा उनको उनका हक मिले। सब एक साथ मिलकर ईद एवं दीपावली मनाएं। सबका साथ सबका विकास। कल जो संबल में हुआ वहां के डीएम साहब ने बच्चों एवं महिलाओं से कहा कि आप लोग इन नेताओं के बहकावे में अपनी जान न गंवाये। अपने अपने घर लौट जाए। कानूनी प्रक्रिया में रोड़ा न अटकायें एवं मौत को गले न लगाए। यह कुछ राजनीतिक लीडरों की दुकानदारी है। इसे सोचे एवं समझें। जिन भाइयों को पूरी जानकारी लेनी है। वह एनडीटीवी में प्रसारित प्रोग्राम कॉफी पर कुरुक्षेत्र अवश्य देखें एवं सुने।