बहुत जल्द आसनसोल नगर निगम शुरू करेगा रात्रि बस सेवा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान
उपाध्याय ने मंगलवार एक बड़ी घोषणा किया। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के तरफ से निगम क्षेत्र में बसों की रात्रि सेवा चालू की जाएगी। जो शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक चलेगी। इसके लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा बस खरीदा जाएगा। मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया कि आसनसोल नगर निगम एसबीएसटीसी से 10 छोटे बस और दो बड़े बस खरीदेगा। यह सारी बसें जब आसनसोल नगर निगम के पास उपलब्ध हो जाएंगे। बसों का रात्रि सेवा चालू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेन रोड पर आसनसोल से कुल्टी, आसनसोल से बर्नपुर, जमुरिया, रानीगंज तक यह बस सर्विस चालू होगी। इसे लेकर जब हमने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने आसनसोल नगर निगम के इस फैसले का स्वागत किया।