आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीसी सेन्ट्रल ध्रुव दास ने कहा किए आसनसोल दक्षिण और उत्तर थाना की पुलिस ने महाराष्ट्र के रहने वाले एक व्यक्ति के शिकायत पर संयुक्त रूप से छापामारी कर आसनसोल के सृष्टिनगर स्थित संगति अपार्टमेंट से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहार बांका के रहने वाले हरेन्द्र सिंह व आसनसोल दुर्गामंदिर के रहने वाले एक ऑटो चालक अवधेश यादव के रूप में हुई है, दोनों के ऊपर महाराष्ट्र के रहने वाले लखन घोषाल ने यह आरोप लगाया है कि उनके अलावा लगभग 5 अन्य लोगों से रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर लगभग 60 लाख रुपया की ठगी की है। शिकायत के आधार पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस व आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार शाम लगभग सात बजे आसनसोल के सृष्टिनगर स्थित संगति अपार्टमेंट में छापामारी कर हरेन्द्र सिंह और अवधेश यादव को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से पुलिस को दस लाख 74 हजार रुपए कैश, करीब दस लाख रुपए से ज्यादा के सोने और चांदी के आभूषण, रेलवे के जोइनिंग लेटर, एडमिट कार्ड, मेडिकल फिट सर्टिफिकेट, रेलवे के एक्जाम के प्रश्नपत्र सहित रेलवे से जुड़ी कई दस्तावेज मिली। जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया और सोमवार को आसनसोल अदालत मे पेश कर आरोपियों को 14 दिनों की रिमांड मांगी, वहीं अदालत ने दोनों आरोपियों को 12 दिन की पुलिस रिमांड दी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पकड़े गए आरोपियों के तार व उनका सेल्टर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसनसोल के अलावा और कौन -कौन से राज्यों व जिलों तक फैली है। पत्रकार सम्मेलन में आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, कन्यापुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती, साउथ पीपी पुलिस फाड़ी प्रभारी सीतल नाग मुख्य रूप से उपस्थित थे।