काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति कराया एक जोड़े विवाह
आसनसोल । काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति के 80 जी पंजीकरण होने की खुशी में सोमवार मां घाघर बुढ़ी मंदिर प्रांगण में एक जोड़े का विवाह करवाया गया। विवाह के उपरांत उस जोड़ को अपना नया जीवन शुरू करने के लिए सभी जरूरी घरेलू सामान उपलब्ध कराए गए। तथा बरती और सराती के लिए भोजन का प्रबंध किया गया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए धर्म चक्र सेवा समिति के अध्यक्ष रूपेश साव ने बताया कि उनकी संस्था का 80 जी पंजीकरण हो गया है। इस खुशी में एक जोड़े का विवाह करवाया गया। उन्होंने कहा कि धर्म चक्र सेवा समिति एक सामाजिक संस्था है जो इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है। धर्म चक्र सेवा समिति की तरफ से आसनसोल काखोया के सिदान दास और रानीगंज की लक्ष्मी सोहिसा का विवाह करवाया गया। इस मौके पर यहां धर्म चक्र सेवा समिति के संस्थापक राधा गोविंद सिंह, सचिव डॉ. दीपक मुखर्जी, राधेश्याम सिंह, विकास सिंह, जितेंद्र केवट, अजय सिंह, मदन ठाकुर, नयन राय, लालटू पांडे और अन्य सदस्य उपस्थित थे।