आपके हर सुख- दुख का कारण जन्म कुंडली दर्शाती है – हेमंत मिश्र
Oplus_131072
❤️ जय बजरंगबली 🙏🏾
आसनसोल । ज्योतिष ऊर्जा का एक ऐसा विज्ञान है, जिसे देखकर नहीं समझा जा सकता है। लेकिन आप ग्रहों और जन्म कुंडली के नियमों को थोड़ा भी समझे तो आपको बड़ी आसानी से समझ आएगा कि आपका जो स्वभाव बना है तो वह किस ग्रह की ऊर्जा से बना हैं। उक्त बातें आसनसोल के युवा ज्योतिषविद हेमंत मिश्र ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि आपको जो डिप्रेशन होता है तो क्यों होता है ? आपको सरलता से बहुत अधिक पैसा और संपत्ति मिल रही है तो क्यों मिल रही है ? पति-पत्नी स्वस्थ हैं लेकिन संतान नहीं हो रही है तो क्यों नहीं हो रही है ? हेमंत मिश्र ने बताया कि आपके हर सुख- दुख का कारण जन्म कुंडली दर्शाती है ! लेकिन कोई कहे कि हमें यह दिखाओ कि आसमान से लाखों किलोमीटर दूर स्थित ग्रह हमें कैसे प्रभावित कर रहा है तो यह दिखाना संभव नहीं है, लेकिन कोई अनुभव करना चाहे तो कर सकता है ! जाहिर है, कुछ लोग कहते हैं कि जो दिखता है, वही सच होता है ऐसे लोगों से मैं एक ही सवाल पूछता हूं, “आप लोग बिजली का बिल भरने की झंझट क्यों पालते हैं?” हालांकि आप बिजली को देख नहीं सकते, लेकिन आप बेशक इसकी शक्ति को पहचान सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं! अगर आपको इसके अस्तित्व के बारे में किसी भी तरह की शंका हो, तो अपनी उंगली बिजली के प्लग में डाल कर देख ले! मेरा दावा है कि आपकी सारी शंका दुर हो जाएगी , तो एक झटके में होश आजायेगी ! अपने अनुभव से तो मैं इतना ही कह सकता हूं कि आप इस दुनिया में जो नहीं देख सकते हैं, वह किसी भी दिखने वाली चीज से ज्यादा शक्तिशाली होता है ! आप इस बात से सहमत हो या ना हो ! इंसान प्रकृति के ऊपर नहीं है, बल्कि उसका हिस्सा है! इसका मतलब यह है कि जब हम प्रकृति के नियमों के अनुरूप चलते हैं और अपनी जड़ों-यानी अपने “आंतरिक” संसार पर काम करते हैं तो हमारे जीवन का प्रवाह अच्छा रहता है जब हम ऐसा नहीं करते हैं तो जिंदगी मुश्किल हो जाती है !
ज्योतिषविद हेमंत मिश्र
9332449502
❤️ जय बजरंगबली 🙏🏾