राजनीति में नहीं समाज में रह कर समाजसेवा करना है – कृष्णा प्रसाद
आसनसोल के लिए इतिहास रचना है
1 लाख 1 हजार कलश निकलना है
51 हजार कुंडलीय यज्ञ करना है
1008 सामूहिक विवाह होगा
आसनसोल । शनिवार बजरंगबली हनुमान जी की पूजा के पावन अवसर पर उनके चरणों में साष्टांग नमन। वो वीरता, भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं, जिनकी कृपा से हर संकट आसान हो जाता है। उनकी भक्ति से मन को शांति और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। उक्त बातें शनिवार को शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह धार्मिक प्रवृति के धनी कृष्णा प्रसाद ने आश्रम मोड़ स्थित शनि मंदिर में पूजा करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि शनिवार को शनि मंदिर, आश्रम मोड़ पर हनुमान जी की विशेष पूजा की। इस लाइव के दौरान उन्होंने पूरे शिल्पांचल वासियों को यह संदेश दिया कि वे राजनीति से दूर हट कर सिर्फ और सिर्फ समाज सेवा कर रहे है।
उन्होंने कहा कि उनके पास कोई पद नहीं है मगर उनके पास भगवान, माता पिता, गुरुजनों, महात्माओं, ऋषिमुनियों सहित लाखों लोगों का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि 144 साल के बाद महा कुंभ मेला लगा है। सभी लोग कह रहे है कि 40 करोड़ लोग कुंभ में स्नान करेंगे। उन्होंने कहा कि 40 करोड़ नहीं 50 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान करेंगे। कोई क्लब, कोई संस्थान, कोई एनजीओ, किसी भी जाती धर्म के लोग हो, सभी लोगों का एक ही उद्देश्य होना चाहिए वह है सेवा। वहीं उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दौरान महाकुंभ में स्नान के दौरान बहुत से लोग मौन हो गए। भगवान उन सभी के आत्मा की शांति दे साथ ही साथ जो लोग घायल हुए उनलोगों को जल्द स्वस्थ करे। सभी देवी देवताओं से प्रार्थना किए कि इस प्रकार की कोई घटना दुर्घटना न हो। पूरे विश्व में कभी भी गंगा नदी नहीं है।
144 साल बाद महाकुंभ मेला लगा है। इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। गंगा में स्नान करने से पाप नहीं धुलता है। गंगा में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि उनका सिर्फ एक ही मकशद है, समाजसेवा सेवा करना है। उन्होंने युवा समाज को आगे आकर समाजसेवा में सहयोग करने की अपील किया। सभी से आग्रह किए कि देश हित, राष्ट्र हित, जनहित के लिए सभी मिलकर समाज को आगे बढ़ाए। समाज के लिए कुछ करना चाहता हूं, कुछ देना चाहता हूं।इसके साथ ही साथ उन्होंने नशा मुक्त शहर बनाने का भी संकल्प लिया। बीते दिन न्यूज में पढ़ा था कि 200 केजी गांजा जब्त युवा।
युवा वर्ग ज्यादा नशा के लत पकड़ रहे है। पुलिस प्रशासन सहित समाज के लोगों से निवेदन किए कि जो लोग कहीं भी किसी युवा को नशा करते देखे उसे वही प्यार से समझाए। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी से आग्रह किया कि आइए हम सब बेहतर शिल्पांचल, बेहतर आसनसोल और एक बेहतर समाज बनाए। उन्होंने कहा कि वे जिंदगी में कोई गलत काम नहीं किए है। किसी का कुछ नुकसान नहीं किया ही। शनि मंदिर में पूजा करने के बाद जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। कंबल वितरण के बाद उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 2023 में उनके साथ जो षड्यंत्र रचा गया था। जो उनके साथ समस्या आई थी। उस समय आसनसोल का एक भी आदमी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि वे न तो क्रिमिनल है, न चोर है, न कोई हत्यारा है, न कोई चरस, गांजा, अफीम का धंधा चलते है। उस मुसीबत के समय एक भी आदमी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि एक दिन सभी को मरना है। मौत से नहीं डरना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम को भी 14 वर्ष का बनवास जाना पर। अच्छे कार्य करने में बहुत कठिनाइयां आएगी। समाज में अच्छे कार्य करने के लिए संकल्पित हूं। समाज को जोड़ने के लिए तोड़ने के नहीं। सभी लोग ईमानदारी से साथ दीजिए, देखिए आगे आगे क्या होता है। इसके अलावा रन बसेरों को घर दिया जायेगा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया जाएगा।
कृष्णा प्रसाद ने शनि भगवान को साक्षी मानकर हाथ जोड़कर शपथ लिया कि समाज के लिए अच्छा काम करना है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक में नहीं समाज में रहकर सामाजिक कार्य करना है। आसनसोल के लिए इतिहास रचना है। उन्होंने कहा कि किसी से डरिए मत सिर्फ भगवान से डरिए। वहीं उन्होंने घोषणा किया कि इस बार 50वे साल में छठ में वे इतिहास रचने वाले है। पूरे विश्व में आसनसोल का नाम गूंजेगा।गोकुल बनाना है, 1 लाख 1 हजार कलश निकलना है, 51 हजार कुंडलीय यज्ञ करना है। 1008 सामूहिक विवाह होगा। पूरे भव्य तरीका से किया जाएगा। पूरे देश के कोने कोने से साधु संत महात्मा को लेकर आयेंगे। एक महाकुंभ होगा। आसनसोल के लिए इतिहास रचना है। इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में आसनसोल का नाम लिखा जाएगा।