आसनसोल । लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश किया गया। इसमें उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख तक इनकम पर इनकम टैक्स में छूट दी है। इसके अलावा इन्होंने और भी कई घोषणाएं आज के बजट में की है। इसे लेकर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया और मौके पर बजट को लेकर चर्चा हुई। मौके पर आरपी खेतान, गौरी शंकर अग्रवाल, सचिन राय, विनोद गुप्ता, सतपाल सिंह कीर, संजय तिवारी के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोग उपस्थित थे । सभी ने बजट पर अपनी राय रखी। वहीं शिल्पांचल के व्यवसायी सह विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सदस्यता लेने के बाद पहली बार बैठक में पहुंचे। सर्वप्रथम कृष्णा प्रसाद को गौरी शंकर अग्रवाल ने उतरीय ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वे बहुत पहले सदस्यता लिए थे। कार्यक्रम में कभी आने की मौका नहीं मिला। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वे बीते 27 वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़े है। व्यवसायिक संगठन में उनके लिए कोई सेवा मूलक कार्य होने पर जरूर अपनी भागीदारी देंगे।