बीएसएफ जवान के घर जाकर दु:ख में शरीक हुए कृष्णा प्रसाद, की आर्थिक मदद, श्राद्ध भोज का पूरा खर्चा करेंगे वहन
Oplus_131072
आसनसोल। आसनसोल डामरा कोलियरी काली पहाड़ी के निवासी सेना के बीएसएफ जवान रवि माझी का दिनांक 31 जनवरी 2025 को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। जिसके कारण पूरे शिल्पांचल में एक शोक की लहर फैल गई। सोमवार शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद उनके घर जाकर परिवार वालों से मिलकर उनके दुख में शामिल होकर इस दुख की घड़ी में सबको साहस दिया। वहीं परिवार को आर्थिक मदद की।