आसनसोल । आसनसोल साउथ पीपी अंतर्गत सतईसा में एक कार और ऑटो की जोरदार टक्कर हुई जिसे ऑटो में सवार चालक सहित कुल 6 लोग घायल हो गए हैं, घटना मंगलवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुई, बताया जा रहा है कि नियामतपुर की ओर से झारखंड नंबर कार तेज रफ़्तार से आसनसोल की ओर आ रही थी और आसनसोल की ओर से नियामतपुर की ओर जा रही एक ऑटो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिस टक्कर मे ऑटो में सवार ऑटो चालक सहित कुल 6 लोग घायल हो गए, घायलों में चार पुरुष और दो महिला शामिल है। वहीं कार में सवार तीन लोग मौका पाकर कार मौके पर ही छोड़ भागने मे सफल हो गए। वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुंची साउथ पीपी पुलिस घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है, स्थानीय लोगों ने बताया की सोमवार शाम करीबन सात बजे सतईसा मोड़ पर ही एक महिला तेज रफ़्तार से गुजर रही वाहन से खुदको बचाने के चक्कर मे स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया, वहीं सोमवार देर शाम करीबन आठ बजे सतईसा रेसक्यू गेट के पास स्थित विश्वकर्मा काँटा के पास एक पिकअप वैन और एक बाईक की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिस एक बाईक की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिस टक्कर मे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल बाईक सवार को इलाज के लिये आनन फानन मे आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ घायल बाईक सवार का इलाज चल रहा है, सतईसा में लगातार हो रहे इस तरह के सड़क हादसों की घटना को देखते हुए सतईसा मोड़ पर मौजूद फेयर एडुकेशन पॉइंट स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के बीच भय का माहौल है, उनका कहना है की इलाके में घटी यह घटना कोई नई नही है, हर रोज इस तरह की घटना होती रहती है, क्योंकि इस इलाके मे बड़े-बड़े मालवाहक वाहन जगह-जगह खड़े रहते हैं, जिस कारण जाम का माहौल भी अक्सर बना रहता है, ऐसे में जाम से छूटने के बाद वाहन चालक तेज रफ़्तार में अपने मंजिल की ओर भागते हैं और इस बीच हादसा हो जाता है, स्कूल के एक शिक्षक सुमन चटर्जी ने बताया की उन्होंने अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर आसनसोल साउथ पीपी पुलिस को सतईसा मोड़ पर बैरिकेड और स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है पर पुलिस द्वारा इलाके मे बैरिकेड और स्पीड ब्रेकर नहीं लगवाने से स्कूल प्रशासन ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है।