अंडर ग्राउंड माइंस का जीवंत थीम देखना है तो चल आइए ली क्लब की सरस्वती पूजा पंडाल में
आसनसोल । आसनसोल पुराना स्टेशन स्थित ली पाड़ा में ली क्लब की ओर से इस वर्ष सरस्वती पूजा का पंडाल अंडर ग्राउंड माइंस बनाया गया है। इस संदर्भ में क्लब सदस्य विक्की बाउरी ने बताया कि हमलोग कोलियरी बेल्ट के आस पास रहते है। कोलियरी से कितने कष्ट करके श्रमिक कैसे कोयला निकालते हैं, निकाला गया कोयला रेक के माध्यम से कैसे अन्यत्र भेजा जाता है।
इसकी जानकारी कोलियरी में कम करने वाले श्रमिकों के परिवार वाले भी नहीं जानते है। सरस्वती पूजा इस वर्ष कोलियरी की जीवंत झांकी को दर्शाया गया है। बिक्की बाउरी ने बताया कि 2 फरवरी की संध्या समय राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने इस पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने इस पूजा पंडाल थीम की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि हर साल ली क्लब सरस्वती पूजा पर दर्शकों को कुछ नई थीम बनाता है।
लोगों को थीम प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन करता है। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती का दर्शन करने लोगों को गुफा के अंदर से होकर गुजरना पड़ता है। पंडाल के भीतर ठीक वैसा ही चाय की दुकान और आसनसोल एरिया ऑफिस को दर्शाया गया है जैसा कोलयरी में होता है। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ महीने से पूजा की तैयारी की जा रही थी। वहीं उन्होंने बताया कि 5 किलो काले तिल से मां सरस्वती की प्रतिमा बनाई गई है जो काफी आकर्षणीय है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच विवज,चित्रांकन, नृत्य, कैंडल जलाओ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बुधवार को भंडारा के तहत 2 हजार लोगों को भोग खिलाया जाएगा। मौके पर पार्षद आशा प्रसाद, वार्ड अध्यक्ष काजल राय, ली क्लब के अमूल दास, सुरेश प्रसाद, किरण बाउरी, संतोष ठाकुर, सागर राउत, बंटी बहादुर, बिल्ला दास, सौरभ बाउरी, शंभू महतो, पिंटू प्रसाद, चंदन प्रसाद, राजीव कुशवाहा, राजबाबू साव, मिठुन प्रसाद सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।