आसनसोल । आसनसोल के तृणमूल कांग्रेस सांसद
शत्रुघ्न सिन्हा ने बीते दिनों दिल्ली में एक न्यूज़ एजेंसी को यूसीसी को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने का स्वागत करते हैं, हालांकि उसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यूसीसी में काफी पेंच है और पूरे देश में से लागू करने से पहले केंद्र को चाहिए कि एक सर्वदलीय बैठक बुलाए और यूसीसी के अंदर जो पेंच है, उन्हें दूर करें। इसके बाद विपक्ष द्वारा खासकर कांग्रेस और वामपंथियों द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान का हवाला देते हुए कहा गया था कि वह बहुत पहले से ही कहते आ रहे हैं कि तृणमूल और भाजपा में अंदर-अंदर समझौता हुआ है और यह बयान उसी सेटिंग का ही प्रमाण है। शुक्रवार शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि बिहारी बाबू, बंगाली बाबू बन गए हैं लेकिन अब वह हिंदुस्तानी बाबू हैं और उन्होंने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के उस राय के साथ अपनी सहमति जताई जिसमें तृणमूल द्वारा यूसीसी का विरोध किया गया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी राय उनकी पार्टी की राय से अलग नहीं है और वह हर मुद्दे पर वही राय रखते हैं जो उनकी पार्टी की राय है।