आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की छत पर कुछ महिलाओं द्वारा गोष्ठी बनाकर बीते तीन वर्षों से कैंटीन चलाया जा रहा है। शुक्रवार उस कैंटीन की तीसरी वर्षगांठ थी। इस मौके पर कैंटीन का संचालन करने वाली महिलाओं ने कैंटीन को गुब्बारों से सजाया था और यहां पर इस खास दिन के लिए लजीज व्यंजन भी बनाए गए थे। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे। अमरनाथ चटर्जी ने स्थापना दिवस के मौके पर केक काटा। उन्होंने कैंटीन को पिछले तीन वर्षों से इतनी सुचारू ढंग से चलने के लिए यहां की महिलाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जी लाजवाब अंदाज में महिलाओं ने पिछले तीन वर्षों से कैंटीन का संचालन किया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है उन्होंने कहा कि इस कैंटीन में बेहद उचित मूल्य पर पौष्टिक भोजन प्राप्त होता है। विभिन्न कार्यों से नगर निगम आने वाले लोग यहां पर दोपहर का भोजन कर लेते हैं कभी-कभी वह खुद भी यहां पर भोजन करते हैं और उन्हें यहां पर भोजन करके बहुत अच्छा लगता है। वही कैंटीन का संचालन करने वाली सांत्वना मंडल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से वह लगातार इस कैंटीन को अपनी साथियों के साथ मिलकर चला रही हैं। उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि आज यह कैंटीन तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया। उन्होंने कहा कि आज इस खास दिन को मनाने के लिए कैंटीन को सजाया गया है और लजीज व्यंजन बनाए गए हैं।