आसनसोल । समाजसेवी, धार्मिक प्रवृति के बहुत महान व्यक्तित्व को आप लोगों ने देखा और सुना होगा। वहीं शिल्पांचल के आसनसोल में एक समाजसेवी, धार्मिक प्रवृति के धनी व्यतित्व है कृष्णा प्रसाद। नि:स्वार्थ भाव से लाखो लाखो रुपया खर्च कर समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में ख्याति प्राप्त किए है। अभी सनातन आस्था के महापर्व प्रयागराज महाकुंभ चल रहा है। इस महाकुंभ में समर्थ लोग देश विदेश से प्रत्येक दिन स्नान करने आ रहे है। वहीं सैकड़ों लोगों को महाकुंभ में जाने की इच्छा तो है मगर आर्थिक दृष्टि से सक्षम नहीं है। वैसे लोगों को महाकुंभ में स्नान के लिए एतिहासिक कार्य करने जा रहे है, शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह धार्मिक प्रवृति के धनी कृष्णा प्रसाद। कृष्णा प्रसाद की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। महाकुंभ शुभ यात्रा की पूरी तैयारी हो चुकी है। महाकुंभ में निःशुल्क अमृत स्नान के लिए जाने वालों के लिए 11 फरवरी से कल्ला बाईपास स्थित उनके आवासीय जमीन पर नाम पंजीकरण का कार्य शुरू होगा। नाम पंजीकरण के लिए लोगों को अपना वोटर, पैन और आधार कार्ड का जेरॉक्स एवं 2 कॉपी स्टांप साइज फोटो लेकर आना होगा। नाम पंजीकरण का कार्य सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। नाम पंजीकरण का अंतिम तिथि 15 फरवरी तक है। निःशुल्क महाकुंभ की शुभ यात्रा 22 फरवरी मां घाघर बुढ़ी मंदिर से प्रस्थान करेगी। इसके पूर्व 20 फरवरी को मां घाघर बुढ़ी मंदिर में सुबह 9 बजे से मां की पूजा, दोपहर में प्रसाद एवं शाम भजन संध्या व आरती की जाएगी। 21 फरवरी को 9 बजे से 11 बजे तक रुद्राभिषेक, 11 बजे से 1बजे तक हवन एवं दोपहर में प्रसाद वितरण और शाम को जागरण व आरती की जाएगी। वहीं 22 फरवरी को सुबह 9 बजे 12 बजे तक मेडिकल कैंप एवं दोपहर में प्रसाद वितरण किया जाएगा। उसके महाकुंभ की शुभ यात्रा को प्रस्थान की जाएगी।