सीआईएसएफ के इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
बर्नपुर (भरत पासवान)। सीआईएसएफ आईएसपी यूनिट बर्नपुर की ओर से सानमारा गेट समीप एसटीसी ग्राउंड में इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईएसपी के ईडी (वर्क्स) दीपतेंदू घोष के अलावा ईडी (एम एम) अभिक दे ,सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्रा, सीजीएम इंचार्ज (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह, सीजीएम विनीत रावल सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान ईडी (वर्क्स) दीपतेंदू घोष ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके पश्चात ईडी (वर्क्स) दीपतेंदू घोष सहित अन्य अतिथियों ने टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। वहीं सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्रा ने भी बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों को बेहतर खेल के प्रोत्साहित किया। 11 से 16 फरवरी तक आयोजित इस इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है।