आसनसोल प्रगति और बीएन घांटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 113 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल । आसनसोल के रवीन्द्र भवन परिसर में गुरुवार आसनसोल प्रगति सामाजिक संस्था और बीएन घांटी के संयुक्त तत्वावधान 12 वां रक्तदान शिविर का लगाया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, रक्तदान शिविर के प्रणेता प्रबीर धर, एच एन मिश्रा, डॉ दिलीप दत्ता, सोमनाथ गोराई, संतोष दत्ता, अमिताभ मुखर्जी, सौमित्र घांटी, सुमंत घांटी, असीम सरकार के अलावा समाज के तमाम विशिष्ट लोग यहां पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के सदस्य पिंटू भट्टाचार्य ने कहा कि आसनसोल प्रगति हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करता है, बीते वर्ष भी ऐसे ही एक रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था। इस बार भी रक्तदाताओं की भारी संख्या देखी जा रही है। कुल 113 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि आसनसोल प्रगति पिछले 11 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्यक्रम करता आ रहा है और यह आसनसोल प्रगति का 12वां रक्तदान शिविर है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद नेताजी सुभाष चंद्र बोस और सिस्टर निवेदिता के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ की गई। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में बर्नपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऐसोसिएशन के प्रवीर धर की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि आसनसोल प्रगति की तरफ से इस तरह के तमाम सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं।
वही रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने आसनसोल में प्रगति की तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्था के सदस्य सिर्फ खाना पूर्ति के लिए सामाजिक कार्य नहीं करते यह समाज को बेहतर बनाने के जज्बे को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं न सिर्फ रक्तदान शिविर बल्कि सर्दी के मौसम मे शीत वस्त्र वितरण अगर किसी को आर्थिक समस्या है तो उसकी मदद करना। इस तरह के तमाम ऐसे कार्य आसनसोल प्रगति के सदस्य करते हैं, जिससे समाज को एक बेहतर जगह पर ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संस्था से जो भी जुड़ा है। वह प्रचार के लिए नहीं जुड़ा है। वह समाज में अपना योगदान देने के लिए जुड़ा है और चाहता है कि समाज से उन्हें इतना कुछ मिला है। अब उनका भी यह दायित्व है कि वह समाज को कुछ वापस लौटाएं।